Skip to content

आँखों से आँसू बहते हैं || yaad hindi shayari

आँखों से आँसू बहते हैं,

दिल में गम छा जाता है,

जब याद तुम्हारी आती है,

तब दुनिया से सब कुछ मिट जाता है।

Title: आँखों से आँसू बहते हैं || yaad hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Jane do na yrr.. || Khushiyan

Jane do na yrr..

Kisi ko kisi main khushi …

jo jismai khush usmai rehane do….

kyun kisi ki khushiyan khrb kre hum❤️🤞🏻

Title: Jane do na yrr.. || Khushiyan


सफर और मंजिल || chaal abhi dheemi hai

चाल अभी धीमी है,

पर कदम जाएंगे मंजिल तक जरूर।

हालात अभी उलझे हैं,

पर बदलेंगे मौसम,बिखरेगा हरसू नूर।

हौसलों की कमी नहीं,

क़्त भले ना हो ज्यादा।

शह मात की खेल है जिंदगी,

मंजिल को पाने की, हम रखते हैं माआदा।

पलकें मूंद जाती हैं झंझावतों से,

रास्ते छुप जाते हैं काले बदली की छाँव में।

गुजरना ही होगा अंधियारे सूने गलियारों से,

आशियाना हो चाहे गांव या शहर में।

लक्ष्य जो बुन लिया है विश्वास के तागों से,

अब रुकना नहीं, न झुकना कहीं तुम सफर में ।

डगर ने चुन लिया है तुम्हें साहस के पदचिन्हों से,

धैर्य,सहनशीलता और जीत, होंगे सहचर तुम्हारे सहर में।।

                           तरुण चौधरी     

Title: सफर और मंजिल || chaal abhi dheemi hai