Skip to content

खामोशी✍️ || khamoshi Hindi shayari

मुझे भी तीर की तरह बहुत कुछ चुभता हैं 🥺
बस एक तस्वीर की तरह खामोश रहती हुं😶

खामोशियां मेरी मुझसे बातें करती है
हर दर्द खामोशियों का समझती रहती हूं

खामोशी की तह में छुपा कर उलझनें
मुश्किलें अपनी ऐसे आसान कर लेती हूं

पहले उलझती थी बात- बात पर
अब ख़ामोशी से हार मान लेती हूं😊

Title: खामोशी✍️ || khamoshi Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Intezaar maine kabhi || Mere liyaa shayari

इंतजार मैंने कभी उसका किया नहीं, वो ही थी जो करती थी..
मैं डरता था दुनिया से, वो एक ही मुझसे डरती थी..
ऐसा नहीं के खौफ में थी, बस प्यार वो मुझसे करती थी..
वो एक ही थी, वो एक ही है, जो मेरे लिए बस मरती थी..

Title: Intezaar maine kabhi || Mere liyaa shayari


BEPNAAH

Mainu ajh v yaad ae apne tin gunaah pehli muhobat kiti dooji tere naal kiti tiji bepnah kiti

Mainu ajh v yaad ae apne tin gunaah
pehli muhobat kiti
dooji tere naal kiti
tiji bepnah kiti