Skip to content

दोस्ती क्या है? HIndi lines on dosti

सुख-दुख के अफसाने का
ये राज है सदा मुस्कुराने का
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का
इसमें होती नहीं हैं शर्तें
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का

ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का
इसे काँटा ना समझना कोई
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का

आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी होती है
धीरे-धीरे खुद अफसाना बन जाती है जमाने का

ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का
खुद रोकर भी अपने दोस्त को हँसाने का
इसमें प्यार भी है और तकरार भी

दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का

Title: दोस्ती क्या है? HIndi lines on dosti

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Shukriyaa tuhaada || Punjabi shayri

Hnji..hun khush o saade bgair😄,
Hun tohunu ni pta asi kehre shehr☺️
Hun ni mud di kdi tuhadi raah,🙂
Shurkiya tuhada karn layi saadi parwaah.😃

Title: Shukriyaa tuhaada || Punjabi shayri


Kamaal karta hai || 2 lines pure love

YAAR TERE KALAM ME KUCH TO KAMAL HAI….

TU JO BHI KALLAM (ARAZ/SPEAK)KARTA HAI KAMAL KARTA HAI

Title: Kamaal karta hai || 2 lines pure love