Skip to content

(पेड़ के जीवन की कथा)

आओ सुनाओ अपने जीवन की कथा 

नाम है पेड़ दूर करता हूं सब की व्यथा 

कितना विशाल कितना घना हूं 

फल और फूलों से लदा हूं

मेरी ही छाया में आकर 

तुम अपनी थकान मिटाते हो 

मीठे फल और सुंदर फूल 

तुम मुझसे ही ले जाते हो

दूषित हवा तुम मुझको देकर 

खुद प्राणवायु मुझसे पाते हो

अपने ही जीवन के आधार पर 

तुम कुल्हाड़ी जब बरसाते हो

मुझसे ही मेरा सब कुछ लेकर 

तुम दर्द मुझे दे जाते हो

देता हूं बारिश का पानी 

हरियाली मुझसे पाते हो

करता हूं इतने उपकार 

फिर भी सहता तुम्हारे अत्याचार

Title: (पेड़ के जीवन की कथा)

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ashqaa vich dubbe ne||sad Punjabi status

Ashqan vich dubbe ne Zara v hssde nhi..
Kyu murjhaye eh mukhde ne..!!
Har kise nu tdfda te Ronda hi paya mein.
Rbba pyar vich enne kyu dukhde ne..!!

ਅਸ਼ਕਾਂ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬੇ ਨੇ ਜ਼ਰਾ ਵੀ ਹੱਸਦੇ ਨਹੀਂ..
ਕਿਉਂ ਮੁਰਝਾਏ ਇਹ ਮੁੱਖੜੇ ਨੇ..!!
ਹਰ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਤੜਫਦਾ ਤੇ ਰੋਂਦਾ ਹੀ ਪਾਇਆ ਮੈਂ..
ਰੱਬਾ ਪਿਆਰ ਵਿੱਚ ਇੰਨੇ ਕਿਉਂ ਦੁੱਖੜੇ ਨੇ..!!

Title: Ashqaa vich dubbe ne||sad Punjabi status


adhure khwab || hindi sad shayari

Kuch Adhure se khwab yun hi adhure hai aaj
mukkamal se hum kahi na kahi adhure hai aaj
dekh aayna sochte he aaj kya un tute khwab ki tarah hum bhi adhure hai aaj💔

कुछ अधूरे से ख्वाब यूँ ही अधूरे है आज
मुकम्मल से कहीं न कहीं अधूरे हैं आज
देख आईना सोचते हैं आज क्या उन टूटे ख्वाब की तरह हम भी अधूरे हैं आज💔

Title: adhure khwab || hindi sad shayari