Skip to content

बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

हाँ, मैं तीखा बोलता हूँ
सच बोलता हूँ
कड़वा बोलता हूँ
लेकिन, बुरा नहीं हूं मैं।
दिखावे की मीठी बोली नहीं बोलता
पीठ पीछे किसी की शिकायत नहीं करता
मन में दबाकर कोई बैर भाव नहीं रखता
कुंठित विचार नहीं पालता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
किसी का बुरा नहीं चाहता
किसी पर छुपकर वार नहीं करता
कभी ह्रदय छलनी हो जाए तो
छुपकर अकेले रो लेता
सबकी मदद दिल से करता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
अपनी जिम्मेदारियों से बैर नहीं मुझे
कर्म ही मेरी पहचान है
छलावे के रिश्ते बनाना नहीं आता मुझे
बुरे वक्त में साथ छोड़ना नहीं सीखा मैंने
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
मौकापरस्त दुनिया ने दिल दुखाया मेरा
फिर भी चुप रहा मैं..
आवाज उठाई कभी जो मैंने
बुरा मान लिया जमाने ने
वक्त नहीं अब मेरे पास इन से उलझने का
हाँ, मैं मौन हूं..
लेकिन,
बुरा नहीं हूं मैं।।

Title: बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sb wakkt gujar ne👌👍 || truth about life shayari

Ae ishq Diya shakima ne
Lok apna kah pith te krde war ne😟
Kon Kise Naal Sari umr rahda
Ethe sb wakkt gujar ne..😦😭😢

ਏ ਇਸ਼੍ਕ ਦਿਯਾ ਸ਼ਕੀਮਾ ਨੇ
ਲੋਕ ਅਪਨਾ ਕਹ ਪੀਠ ਤੇ ਕਰਦੇ ਵਾਰ ਨੇ😑
ਕੋਨ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਸਾਰੀ ਉਮਰ ਰਹਂਦਾ
ਏਥੇ ਸਬ ਵਕਤ ਗੁਜਾਰ ਨੇ…😢✍️

~~~~ Plbwala®️✓✓✓✓

Title: Sb wakkt gujar ne👌👍 || truth about life shayari


KOI CHAARA NAI | Sad Shayari

hanjuaan ton Sad Shayari

Koi chaara nai duaa ton bina
koi sunda nai khuda ton bina
zindagi nu kareeb ton dekhiyaa me
mushkilaan ch saath nai dinda koi
hanjuaan ton bina