Skip to content

मेरा मतलबी यार

कांटों से लिपट कर हम सो गए ,

वो फूलों पर करवट बदलते रहे,

वो सोए रहे सुकून से मखमली बिस्तर पर

और हम चिराग की तरह जलते रहे,,

अरे वो तो कब का छोड़ चुके थे मेरा साथ बीच रस्ते में,

और एक हम थे कि वो मेरे साथ है ये सोच कर बस चलते रहे,,

मैं तो हर मोड़ पर साथ था उनके, बचाता रहा उन्हें हर ठोकरों से,

और एक वो है जो मुझे ठोकर मारा कर चले गए, और हम खुद ही गिरते रहे संभलते रहे,,

फिर भी मुझे कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,

हो जाए अगर मुकम्मल इश्क तो फिर वो इश्क ही क्या, ओर इश्क का मजा ही क्या,

यारो इश्क का मजा तो तब है जब दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे,                                                                  दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे।।

नितीश  कुमार ✍️

Title: मेरा मतलबी यार

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


AINIYAN V BEPARWAHIYAN || True Lover Shayari image

True love punjabi shayari || Ainiyan v beparwahiyaan teriyaan theek nahi vekh me sari zind likhwai baitha haan tere naawe

Ainiyan v beparwahiyaan teriyaan theek nahi
vekh me sari zind likhwai baitha haan tere naawe



इन मंजिलों से ज्यादा || Hindi life shayari

इन मजिलों से ज़्यादा मयस्सर कोई नहीं,
मेरे रास्तों से ज़्यादा हमसफर कोई नहीं,
बुझती नहीं अब प्यास इस समंदर से भी,
इस प्यास से ज़्यादा समंदर कोई नहीं…🍂

Title: इन मंजिलों से ज्यादा || Hindi life shayari