Skip to content

मेरा मतलबी यार

कांटों से लिपट कर हम सो गए ,

वो फूलों पर करवट बदलते रहे,

वो सोए रहे सुकून से मखमली बिस्तर पर

और हम चिराग की तरह जलते रहे,,

अरे वो तो कब का छोड़ चुके थे मेरा साथ बीच रस्ते में,

और एक हम थे कि वो मेरे साथ है ये सोच कर बस चलते रहे,,

मैं तो हर मोड़ पर साथ था उनके, बचाता रहा उन्हें हर ठोकरों से,

और एक वो है जो मुझे ठोकर मारा कर चले गए, और हम खुद ही गिरते रहे संभलते रहे,,

फिर भी मुझे कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,

हो जाए अगर मुकम्मल इश्क तो फिर वो इश्क ही क्या, ओर इश्क का मजा ही क्या,

यारो इश्क का मजा तो तब है जब दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे,                                                                  दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे।।

नितीश  कुमार ✍️

Title: मेरा मतलबी यार

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


आज भी उनसे मोहब्बत है

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

ये रात कटती है आज भी ख्याल में उनके

दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है 

किसी औरकी तस्वीर को उठती नहीं

बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है 

एक बार चाह कर चाहे दिल तोड़ दे वोह 

दिल तोड़ के जाने की इज़ाज़त उसे आज भी है 

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

 

Title: आज भी उनसे मोहब्बत है


Never lend happiness || motivational one lines English Quotes

“Never lend your happiness in someone else hands otherwise you will be sad forever”

Do good for others, it will come back in unexpected ways”

“A little more patience for a little more happiness”

Title: Never lend happiness || motivational one lines English Quotes