Skip to content

लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kyu? || sad but true || hindi shayari

सिर्फ मै ही क्यों?

मर्यादा तो तुमने भी तोड़ा

फिर इलज़ाम सिर्फ मुझ पर ही क्यों? 

इश्क़ तो तुमने भी किया मुझ से

फिर बेवफ़ा सिर्फ हम कैसे, 

यादे तो तेरी भी है मेरे साथ

फिर भुलु सिर्फ मै कैसे, 

साथ तो तुमने भी छोड़ा

फिर आँशु सिर्फ मेरे आँखों मे ही क्यों?  

              -anjali kashyap

Title: Kyu? || sad but true || hindi shayari


Ishq Da Koi Khuda Nahi Hunda || ishq punjabi shayari

Ishq Vich Bhijna….

Koyi Khel Nahi Hunda,
Bina Bhijeya Rooha Da….

Mel Nahi Hunda,
Mel Ho Je Ta,

Eh Juda Nahi Hunda,
Ishq Rab Hai….

Ishq Da Koi Khuda Nahi Hunda

Title: Ishq Da Koi Khuda Nahi Hunda || ishq punjabi shayari