Skip to content

लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Dhokha milda jo krda aetbaar || sad punjabi 2 lines

Ih kujjj ni hunda pyaar
Dhokha milda jo krda aetbaar

Title: Dhokha milda jo krda aetbaar || sad punjabi 2 lines


Tu shod jawengi || Sad sayari || hindi shayari


तू आज है, काल ने किसी और गल्ले पावेगी।
आज मने चावे है, काल ने किसी और ने चावेगी।
ऐसे खेल मैडम तू कब तक खेल पवेगी।
मने बेरा है आज नही तो काल तू यारा ने छोड़ के जावेगी🥀💔

Title: Tu shod jawengi || Sad sayari || hindi shayari