Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Dil marda tere utte || love you shayari

Nazar rehndi hi ikk tere chehre utte e..!!
Mein dekheya e rbb tere vich sajjna
Dil Marda hi mera bas tere utte e..!!
Title: Dil marda tere utte || love you shayari
यार पुराना था। || Hindi shayari
हमने डूबते सूरज की एक शाम को अपना किरदार बदल डाला,
के उस मोहब्बत की चुभन को शायरी का नजमा दे डाला,
लोग मेरी तकरीरों पर वाह वाही दे रहे थे,
भीड़ में कुछ लोग ताली बजाकर, तो कुछ लोग अपनी नाकाम मोहब्बत की दलील दे रहे थे।
महफिल के शोर से एक जानी पहचानी सी आवाज आई,
तू आज भी आगे नहीं बढ़ा की उसने गुहार लगाई,
उसकी इस शिकायत में परवान था पुराने यारो का ।
मै हैरान था कौन था यह शक्स
अनजानों की भीड़ में जिसने मेरे शब्दो में छुपी नाकाम मोहब्बत को पहचाना था,
मुस्कुराता हुआ सामने आया तब समझ आया अरे यह तो यार पुराना था।
