Skip to content

हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….

Title: हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi Two Liner || best shayari in 2 lines hindi

आदमी को बताना आता हैं, इसलिए वो बोलते हैं।

सिर्फ अपना चिंता में ध्यान दो, कुत्ते भी तो भौंकते हैं।

………………………………………………………………

क्या लिखू, दिमाग में कुछ नहीं आ रहा है।

सोचना में भी लॉकडाउन, जीवन स्थिर है।

……………………………………………………………….

दुनिया का सबसे छोटा चीज़, सबसे भयंकर।

इंसान का बड़ा दिमाग भी दिख नहीं पाते उसका रूप और आकार।

………………………………………………………………………

पढ़ालिखा इंसान जब बैठे रहते है, तब लगता है शेर को किसी ने चिड़ियाघर में  पकड़ के रखा है।

उसे जब नौकरी मिलता है तो लगता है ओलिंपिक में कोई शूटर पदक जीत के आ रहा है।

…………………………………………………………………………………….

गर्मी में जब पसीना निकलता है, मैं बिना पानी से नहा लेता हु।

बिना कारन में जब मुसीबत आता है, मैं कोई अपराध न करके भी फँस जाता हु।

………………………………………………………………………………………..

डॉक्टर समाज का स्नायु है।

उनको जीने दो, अगर अपना जिंदगी का स्पन्दन को महसूस करना है।

…………………………………………………………………………………….

इंसान का जो छाया है, वो भुत।

जब इंसान नहीं रहेगा, वो भी भागेगा खुद।

…………………………………………………………………………………..

भुत कभी भुत के साथ टकराता नहीं, लेकिन नेता टकराता है नेता के साथ।

भावना रहते है सोच में, लेकिन बाहर आता है सिर्फ बात।

…………………………………………………………………………………..

दुनिया की सबसे बड़ा घातक है गुस्सा।

ध्यान आभ्यास करो, नहीं तो अपना जिंदगी लेंगे अपने से हिस्सा।

Title: Hindi Two Liner || best shayari in 2 lines hindi


Nazron se nazar || two line hindi shayari || love shayari

Aaj jannat mein kuch pal is trah bita kar aaya hu😍
Uski nazron se apni nazrein ek baar mila kar aaya hu🙈

आज जन्नत में कुछ पल इस तरह बिता कर आया हूँ😍
उसकी नज़रों से अपनी नज़रें एक बार मिला कर आया हूँ🙈

Title: Nazron se nazar || two line hindi shayari || love shayari