आँखों से आँसू बहते हैं,
दिल में गम छा जाता है,
जब याद तुम्हारी आती है,
तब दुनिया से सब कुछ मिट जाता है।
Enjoy Every Movement of life!
आँखों से आँसू बहते हैं,
दिल में गम छा जाता है,
जब याद तुम्हारी आती है,
तब दुनिया से सब कुछ मिट जाता है।
Scenery is fine but human nature is finer.
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥