Skip to content

कुछ सवाल || man ki baat || hindi shayari

इस जीवन से जुड़ा एक सवाल है हमारा~
क्या हमें फिर से कभी मिलेगा ये दोबारा?
समंदर में तैरती कश्ती को मिल जाता है किनारा~
क्या हम भी पा सकेंगे अपनी लक्ष्य का किनारा?
जिस तरह पत्तों का शाखा है जीवन भर का सहारा~
क्या उसी तरह मेरा भी होगा इस जहां में कोई प्यारा?
हम एक छोटी सी उदासी से पा लेते हैं डर का अंधियारा~
गरीब कैसे सैकड़ों गालियां खा कर भी कर लेतें है गुजारा ?
जिस तरह आसमान मे रह जाते सूरज और चांद-तारा ~
क्या उस तरह रह पाएगा हमारी दोस्ती का सहारा ?
जैसे हमेशा चलती रहती है नदियों का धारा~
क्या हम भी चल सकेंगे अपनी राह की धारा ?

Title: कुछ सवाल || man ki baat || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Heart touching shayari || Hindi shayari || true line shayari

Kon chahta hai un tute dilon ko, sabko ek dil chahiye todne ke liye…..💔

कौन चाहता है उन टूटे दिलों को
सबको एक दिल चाहिए तोड़ने के लिये 💔

Title: Heart touching shayari || Hindi shayari || true line shayari


vo ashk jo aankh || deep sad hindi status

bahut andar tak tabaahee macha deta hai,
vo ashk jo aankh se bah nahin paata..

बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है,
वो अश्क जो आँख से बह नहीं पाता..

Title: vo ashk jo aankh || deep sad hindi status