Skip to content

चार कदम 🙌 || true life shayari 2 lines

चार कदम चोर से , चार सौ

कदम चुगलखोर से हमेशा

दूरी बना के रखो |🙌

Title: चार कदम 🙌 || true life shayari 2 lines

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tum hi tum || Love Hindi shayari || pyar sacha

चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,

सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो😍,

कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,

चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो…🥰

Title: Tum hi tum || Love Hindi shayari || pyar sacha


(पेड़ के जीवन की कथा)

आओ सुनाओ अपने जीवन की कथा 

नाम है पेड़ दूर करता हूं सब की व्यथा 

कितना विशाल कितना घना हूं 

फल और फूलों से लदा हूं

मेरी ही छाया में आकर 

तुम अपनी थकान मिटाते हो 

मीठे फल और सुंदर फूल 

तुम मुझसे ही ले जाते हो

दूषित हवा तुम मुझको देकर 

खुद प्राणवायु मुझसे पाते हो

अपने ही जीवन के आधार पर 

तुम कुल्हाड़ी जब बरसाते हो

मुझसे ही मेरा सब कुछ लेकर 

तुम दर्द मुझे दे जाते हो

देता हूं बारिश का पानी 

हरियाली मुझसे पाते हो

करता हूं इतने उपकार 

फिर भी सहता तुम्हारे अत्याचार

Title: (पेड़ के जीवन की कथा)