खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं..😌🙏
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं..😌🙏
मैं मुकम्मल होके भी अधूरा ही रहा हु ,
तमाम आजमइशों के बाद भी अकेला ही रहा हु ।
मैं हर बार करता रहा जिसकी हसी की दुआ
बदले मे इसके हर बार रोता रहा हूँ ।
हर बार बेवजह रूठता है कोई मुझसे
लाख कोशिशों के बाद भी खुद को खोटा रहा हूँ ।
मेरी कोशीशे मिटा रही है तमाम जख्मो को मेरे ,
दूसरी तरफ जज़बातो की आड़ मे एनहे खुरेद रहा हूँ ।