Skip to content

जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती || hindi poetry || best lines

जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती
उन्हें ही अपने हुसन पे इतराते देखा है🥀

नहीं रही अब कीमत यहाँ लहज़े की
सोच समझ को ख़ाक में जाते देखा है🥀

नहीं है हिम्मत अब नए रिश्ते बनाने की
कई शख्सों को साथ छोड़ जाते देखा है🥀

पैरों के छाले भी थक गए दे दे कर दर्द ‘शरद’
हिम्मत देख मेरी उन्हें भी मुस्कुराते देखा है🥀

अच्छी निगाह की बात करते हैं जो लोग
उनकी नियत को हुसन देख डगमगाते देखा है🥀

मेरा अपना होने का दावा करते हैं जो
उन्हें ही मेरी कामयाबी पर खार खाते देखा है🥀

ओ मेरे दिलबर मेरे दिलकश मेरे दिलजू
तेरे साथ गुज़रा रास्ता जन्नत को जाते देखा है🥀

जब देखा था तेरी आंखों मै मैंने
खुदको सांस लेना तक भूल जाते देखा है🥀

कहते हैं प्यार ताकत है सबसे बड़ी इस दुनिया की
दौलत पे कई सच्चे प्यारों को लड़खड़ाते देखा है🥀

Title: जो कहते हैं रंगत माईने नही रखती || hindi poetry || best lines

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


दुआ मॉ की || dua maa ki || zindagi and maa shayari hindi

जिंदगी हाथ पकड़ कर बैठी है
मोत खड़ी हैं झोली फैलाए
खुदा भी कहता होगा मार तोह दूं इसे में
पहले दुआ मॉ की इसकी रास्ते से तोह हट जाये

—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Title: दुआ मॉ की || dua maa ki || zindagi and maa shayari hindi


Maafi || two line Hindi shayari

माफी उसे मिलती है जो गलती करता है 
दिल तोडने वालो को माफी नही मिलती…🍂

Mafi use milati hai Jo galati karsta hai, 
Dil todne wale komafi nahi milati..🍂

Title: Maafi || two line Hindi shayari