Skip to content

तुम ही मेरे दुनिया हो……..

आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है

            तरुण चौधरी

Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


BILKUL CHANN DI TARAH | Kya baat shayari

kya baat shayari | Hai tan bilkul oh chann di tarah noor v aina, magroor v aina te mere ton door v aina

Hai tan bilkul oh chann di tarah
noor v aina, magroor v aina
te mere ton door v aina



Tainu apna banaun lai sajjna | Love shayari