Skip to content

बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

हाँ, मैं तीखा बोलता हूँ
सच बोलता हूँ
कड़वा बोलता हूँ
लेकिन, बुरा नहीं हूं मैं।
दिखावे की मीठी बोली नहीं बोलता
पीठ पीछे किसी की शिकायत नहीं करता
मन में दबाकर कोई बैर भाव नहीं रखता
कुंठित विचार नहीं पालता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
किसी का बुरा नहीं चाहता
किसी पर छुपकर वार नहीं करता
कभी ह्रदय छलनी हो जाए तो
छुपकर अकेले रो लेता
सबकी मदद दिल से करता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
अपनी जिम्मेदारियों से बैर नहीं मुझे
कर्म ही मेरी पहचान है
छलावे के रिश्ते बनाना नहीं आता मुझे
बुरे वक्त में साथ छोड़ना नहीं सीखा मैंने
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
मौकापरस्त दुनिया ने दिल दुखाया मेरा
फिर भी चुप रहा मैं..
आवाज उठाई कभी जो मैंने
बुरा मान लिया जमाने ने
वक्त नहीं अब मेरे पास इन से उलझने का
हाँ, मैं मौन हूं..
लेकिन,
बुरा नहीं हूं मैं।।

Title: बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Shayaro ki mehfil m bhi mera Naam hai….

Tu chhd ke gayi hai,

Kitno ki luti sham hai.

Jane kitno ke dil tode hai,

Tera yhi to ek Kaam hai.

Kehti thi kamyab na hoga kabhi;

Mere ishq ka imtihan lete the sabhi.

Arey ek dafa Nazar ghumake dekh meri jaan,

Ab to shayaro ki mehfil m bhi mera Naam hai….

Hiral Singh

Title: Shayaro ki mehfil m bhi mera Naam hai….


Bappu🧿❤️ || mera baapu

“ਮੇਰਾ ਬਾਪੂ ਜਿਸ ਨੇ ਮੈਨੂੰ ਕਾਮਯਾਬ ਕਰਨ ਲਈ ਪੈਸਾ ਪਾਣੀ ਵਾੰਗੂ ਵਹਾ ਦਿਤਾ

 ਲੋਕ ਆਖਦੇ ਸੀ ਖੋਟਾ ਸਿੱਕਾ ਮੈਨੂੰ ਪਰ ਬਾਪੂ ਨੇ ਮੁੱਲ ਕਰੌੜਾ ਵਿਚ ਪੁਆ ਦਿਤਾ

 ਕਦੀ #ਗੁਰਦਾਸਪਰ#ਤੱਕ ਜਾਣ ਦੀ ਔਕਾਤ ਨਹੀ ਸੀ @ੲਿੰਦਰ@ ਦੀ 

ਪਰ ਬਾਪੂ ਨੇ ਮੈਨੂੰ ✈ਮਲੇਸ਼ੀਅਾਂ✈ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚਾ ਦਿੱਤਾI 

            #ਲਵ ਯੂ ਬਾਪੂ ਜੀ…

Title: Bappu🧿❤️ || mera baapu