Skip to content

माँ की ममता || maa shayari

माँ की ममता ईश्वर का वरदान है
सच पूछो तो माँ, इन्सान नहीं भगवान है
माँ के चरणों में जन्नत का हर रूप होता है
माँ में हीं ईश्वर का हर स्वरूप होता है
माँ, जो हर बच्चे के दिल की चाह होती है
मुसीबत में एक नई राह होती है
जो हर किसी के करीब नहीं होती
जो हर किसी को नसीब नहीं होती

      माँ की एहमियत उनसे पूछो जिनकी माँ नहीं होती है
जो हर बच्चे की जान होती है
जो हर रिश्ते का मान होती है
सभी का एक मात्र अरमान होती है

हर किसी को माँ की ममता मिले, अपनी माँ से
कभी कोई न बिछड़े अपनी माँ से
यही है मेरी एक मात्र दुआ उस खुदा से
जिनकी माँ हो, उसे क्या पता कि माँ क्या होती है
माँ को जानना है तो उनसे पूछो जिनकी माँ नहीं होती है

Title: माँ की ममता || maa shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Marham lagaa dard kam hua

“मरहम लगा, दर्द कम हुआ, निशान फिर भी रह गए..

चुकाया दाम हकीमा को, एहसान फिर भी रह गए..

ये जख्मी दिल जा बैठा, दवा लगाने वाली की गोद में..

कमबख्त शादी की, ना जानवर बने, ना इंसान ही रह गए…।”

Title: Marham lagaa dard kam hua


तलाश लो ये जिस्म मगर || best hindi shayari

तलाश लो ये जिस्म मगर, रूह तक कैसे जाओगे,
छान लो शहर सारा मगर, दर तक कैसे जाओगे,
आओगे जब वापस तो, नज़रें झुकी होगी तुम्हारी
तड़पेगा वो जिस्म ओर तुम, गुनहगार बन जाओगे...

Title: तलाश लो ये जिस्म मगर || best hindi shayari