Skip to content

लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sanvar jayegi || 2 lines life status image

Aaj bigadi hai kal sanvar jayegi

Zindagi hi to hai sambhal jayegi 💫

Sanvar jayegi || 2 lines life status image



Roya hoga dil || sad shayari

कितने जोरो से रोया होगा दिल

भरा बैठा था जो मुद्दत से

तुमने तो बस आने से इंकार किया था

इधर मरने चले थे हम फुरसत से

Title: Roya hoga dil || sad shayari