Skip to content

लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi life shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


DIL DI BAARI | CHAHAT PUNJABI SHAYARI

love shayari, chaht punjabi shayari

man da nahi dil mera tainu chanda e bada
tu dil di baari khol k tan vekh
munda ajhe v othe da othe khada

[feed_adsense]



GEHRAI DA FARAK || Gehri Soch Wali Shayari

gehri soch wali shayari | samundar nadiyaan jheelan te akhan sareyaan vich pani hunda farak bas gehrai da hunda

samundar nadiyaan jheelan te akhan
sareyaan vich pani hunda
farak bas gehrai da hunda