Skip to content

हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….

Title: हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Rab || true lines || motivation

Tell a tired heart that there is waheguru..🖤 eh hanereyaan toh baad rabb di mehr wali roshni ani h

Title: Rab || true lines || motivation


Dil de sab ton kareeb tu || true love punjabi status || ghaint shayari

Tu dil❤️ de sab ton kareeb sajjna🤗
Tenu rabb🙇‍♀️ vang asi takkiye ve😇..!!
Sada taan tu hi sab baneya😍
Dass hor 🤔tenu ki dassiye ve🙈..!!

ਤੂੰ ਦਿਲ ❤️ਦੇ ਸਭ ਤੋਂ ਕਰੀਬ ਸੱਜਣਾ🤗
ਤੈਨੂੰ ਰੱਬ🙇‍♀️ ਵਾਂਗ ਅਸੀਂ ਤੱਕੀਏ ਵੇ..!!
ਸਾਡਾ ਤਾਂ ਤੂੰ ਹੀ ਸਭ ਬਣਿਆ😍
ਦੱਸ ਹੋਰ🤔ਤੈਨੂੰ ਕੀ ਦੱਸੀਏ ਵੇ🙈..!!

Title: Dil de sab ton kareeb tu || true love punjabi status || ghaint shayari