Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
स्त्री हूं मैं
स्त्री हूं मैं……
स्त्री हूं मैं मेरा कहां सम्मान होता है
मेरे कपड़ों से मेरा चरित्र भाप लिया जाता है।
अगर जींस या वेस्टर्न ड्रेस पहन लूं मैं
तो मैं बिगड़ी हुई मान ली जाती हूं।
अगर मैं साड़ी भी पहनूं तो भी
उसमे भी खोट नजर आती है।
मेरी साड़ी में भी कमिया ही नजर आती है।
यहां तो एक औरत भी औरत का सम्मान नही करती
एक औरत को दूसरी औरत में भी खोट नजर आती है।
मेरे कपड़ों में कोई कमी नहीं कमी तुम्हारी नज़र में है
मैं कुछ भी पहन लूं तुम्हे कमी नजर आनी ही है।
Title: स्त्री हूं मैं
Rishta jodhida ni hunda || 2 lines shayari punjabi
je ful khilda vekhna howe, ohnu todhida ni hunda
jithe khush na hoiye ik-dooje naal reh ke, othe rishta jodhida ni hunda
ਜੇ ਫੁੱਲ ਖਿਲਦਾ ਵੇਖਣਾ ਹੋਵੈ,ਉਹਨੂੰ ਤੋੜੀਦਾ ਨੀ ਹੁੰਦਾ..
ਜਿੱਥੇ ਖੁਸ਼ ਨਾ ਹੋਈਏ ਇਕ-ਦੂਜੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ,ਉੱਥੇ ਰਿਸ਼ਤਾ ਜੋੜੀਦਾ ਨੀ ਹੁੰਦਾ..