Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Vo khoobsurat to hai magar || Hindi shayari images

Daag unmein bhi bhut hain Mere dost..
Ese hi nhi unhe mein chaand bolta hoon
Title: Vo khoobsurat to hai magar || Hindi shayari images
साथ आज भी रहती है
जाने कहाँ बैठकर देखती होगी, वो आज जहां भी रहती है..
नाराज़ है वो किसी बात को लेकर, सपनों में आकर कहती है..
मैं याद नहीं करता अब उसको, चुप-चाप देखकर सहती है..
वो चली गई भले दुनिया से, मेरे ज़हन में अब भी रहती है..
उसे चाहता हूँ पहले की तरह, ये तो वो आज भी कहती है..
किसी और संग मुझे देख-ले गर जो, वो आज भी लड़ती रहती है..
ना वो भूली ना मैं भुला, भले भूल गई दुनिया कहती है..
रहती थी पहले भी पास मेरे, मेरे साथ आज भी रहती है..
