
Te sanu dekh koi hasse na..!!
Sade hassde mukh dekh sawal karan
Te udaas hoyia nu koi puche na..!!

Jab tum paas hote ho
tab dil chahta hai ki
yeh waqt yahi ruk jaaye
जब तुम पास होते हो,
तब दिल चाहता है की
यह वक़्त यही रुक जाए…. ❤
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।