Skip to content

rehn do || punjabi heart broken shayari

kidaa haal sunaawa dil da
maadhe hoye paye haa halaat
tusu rehn do ki karna
karke bekadreyaa di baat

ਕਿਦਾਂ ਹਾਲ ਸੁਣਾਵਾਂ ਦਿਲ ਦਾ
ਮਾੜੇ ਹੋਏ ਪਏ ਹਾਂ ਹਲਾਤ
ਤੂੰਸੀ ਰੇਹਣ ਦੋ ਕਿ ਕਰਨਾਂ
ਕਰਕੇ ਬੇਕਦਰੇਆ ਦੀ ਬਾਤ

—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 

Title: rehn do || punjabi heart broken shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sare khwab tere hai || love hindi shayari

Ham aakhiri saans tak yaar tere hai
Dil par sare ikhtiyar tere hai🥰
Tum aao to neend nahi aati
Neend aaye to sare khwab tere hai😍

हम आखरी सांस तक यार तेरे हैं
दिल पर सारे इख्तियार तेरे हैं🥰
तुम आओ तो नींद नहीं आती
नींद आये तो सारे ख़्वाब तेरे हैं😍

Title: Sare khwab tere hai || love hindi shayari


Zindagi ki ladaai || true story of life

कॉलेज तक हम पर ना पढ़ाई की जिम्मेदारी रहती है ,
और उसके बाद घर की जिम्मेदारी आ जाती है ।
अपने सपनो को रख कर एक तरफ ,
अपनो के सपनो को पूरा करने की जिम्मेदारी आती है ।

क्या करे कोई अगर लाखो की भीड़ में एक शख्स अच्छा लगे ,
तो उसे भी ठुकराना पड़ता है ।
प्यार व्यार सब अच्छा नही यही बताकर दिल को अपने मनाना पड़ता है ,
कभी पढ़ाई की तो कभी घर की जिम्मेदारी से दिल उदास भी हो तो 
सामने रह कर सबके चेहरे से तो मुस्कुराना पड़ता है ।

हर किसी को परेशानी अपनी खुद ही पता होती है ,
वरना दूसरो को खुश चेहरा ही दिखता है ।
खुद के अलावा किसी को क्या पता की कोन रोज यहां 
कितनी मुश्किलों में उलझता सा है ,

छोटा मोटा काम करके घर का खर्चा निकालना होता है ।
कभी कभी नौबत ऐसी आती है की दस या पंद्रह हजार में ,
महीना सारा संभालना पड़ता है । 
यहां से वहा से ले लेकर बच्चो की ख्वाईशे भी पूरी करनी पड़ती है ,
कोई साथ नही देता यार यहां जिंदगी की ये लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती है ।

Title: Zindagi ki ladaai || true story of life