
Or agar dard mein likhna sikh lo to vo dwa ban jata hai..!!
Mohobbtan ne ditti e dastak dil te
Haase aaye te dukh adh raaho mud gye😇..!!
Kan Kan vich rabb menu tu hi dise sab
Tere naal mere jado de naseeb jud gaye❤️..!!
ਮੁਹੱਬਤਾਂ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਏ ਦਸਤਕ ਦਿਲ ਤੇ
ਹਾਸੇ ਆਏ ਤੇ ਦੁੱਖ ਅੱਧ ਰਾਹੋਂ ਮੁੜ ਗਏ😇..!!
ਕਣ ਕਣ ਵਿੱਚ ਰੱਬ ਮੈਨੂੰ ਤੂੰ ਹੀ ਦਿਸੇ ਸਭ
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਮੇਰੇ ਜਦੋਂ ਦੇ ਨਸੀਬ ਜੁੜ ਗਏ❤️..!!
सुना है लोग तुझे आँखें भरकर देखते हैं , है मन में क्या उनके ये तो सवाल कर ।
माना लोगों की फितरत अब अच्छी नहीं , अपनी इज्जत का तू तो ज़रा ख्याल कर ।।
बादस्तूर चलती रही नाराजगी जिंदगी में , वक्त बेवक्त काफिर सा न मेरा हाल कर ।
मेरी आदतों में शूमार है तेरी मोहब्बत का सबब , खुदा का शुक्र मना बेवजह न मलाल कर ।।
बागी मिजाज़ रहा दिल का चाहतों के गुबार में , जिससे कभी मोहब्बत थी उससे अब नफरत भी बेमिसाल कर ।
क्या हुआ जो दुआ भी कुबूल न हुई , हासिल कर अपने दर्द को कुछ तो अब बवाल कर ।।