Skip to content

Love-punjabi-shayari-status-zindagi

  • by

Title: Love-punjabi-shayari-status-zindagi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै || Hindi poetry

“थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै…
इसलिए, दूर निकलना छोड़ दिया है,
पर ऐसा भी नही हैं कि अब…
मैंने चलना ही छोड़ दिया है।

फासलें अक्सर रिश्तों में…
अजीब सी दूरियां बढ़ा देते हैं,
पर ऐसा भी नही हैं कि अब मैंने..
अपनों से मिलना ही छोड़ दिया है।

हाँ जरा सा अकेला महसूस करता हूँ…
खुद को अपनों की ही भीड़ में,
पर ऐसा भी नहीं है कि अब मैंने…
अपनापन ही छोड़ दिया है।

याद तो करता हूँ मैं सभी को…
और परवाह भी करता हूँ सब की,
पर कितनी करता हूँ…
बस, बताना छोड़ दिया है।।”

Title: थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै || Hindi poetry


Logon ki fitrat || sad but true || hindi shayari

Two line shayari || life hindi shayari || Hamse pucho logo ki fitrat hum mehfilo mein baith chuke hain..
Hamse pucho logo ki fitrat hum mehfilo mein baith chuke hain..