Skip to content

Vo sath ho to || hindi shayari

कभी थकन के असर का पता नहीं चलता
वो साथ हो तो सफ़र का पता नहीं चलता
वही हुआ कि मैं आँखों में उसकी डूब गया
वो कह रहा था भँवर का पता नहीं चलता
उलझ के रह गया सैलाब कुर्रए-दिल से
नहीं तो दीदा-ए-तर का पता नहीं चलता
उसे भी खिड़कियाँ खोले ज़माना बीत गया
मुझे भी शामो-सहर का पता नहीं चलता
ये मंसबो का इलाक़ा है इसलिए शायद
किसी के नाम से घर का पता नहीं चलता

Title: Vo sath ho to || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kabhi na kabhi || hindi shayari love

कभी ना कभी तो उनकी आँखों में मेरा अक्स दिखा देगा..

जो उन्हें आज भी बेताहाशा चाहता है, वो शक्श दिखा देगा..

जब जमाने ने ठुकरा दिया उनको, तब अपनी नजरों में पनाह दी थी..

फिर से जब जमाना उन्हें ना-गवार होगा, तब दोबारा मेरी ओर उन्हें लक्ष दिखेगा..

Title: Kabhi na kabhi || hindi shayari love


ਰੱਖ ਲਈ ਬਚਾ ਕੇ ਸੋਹਣਿਅਾ || Attitude girl status

💞💞💪💪ਤੇਰੀ ਜਿਥੇ ਜਿਥੇ ਚੱਲਦੀ ਅਾ

#CHAT ਵੇ😏😏

💞💞💪💪 ਅੱਜ ਕੱਲੀ ਕੱਲੀ ਦੇਂਣੀ ਅਾ

ਮੈ #ਫੈਂਟ ਵੇ🙄🙄

😈ਰੱਖ ਲਈ ਬਚਾ ਕੇ#ਸੋਹਣਿਅਾ😈

Title: ਰੱਖ ਲਈ ਬਚਾ ਕੇ ਸੋਹਣਿਅਾ || Attitude girl status