Skip to content

Vo sath ho to || hindi shayari

कभी थकन के असर का पता नहीं चलता
वो साथ हो तो सफ़र का पता नहीं चलता
वही हुआ कि मैं आँखों में उसकी डूब गया
वो कह रहा था भँवर का पता नहीं चलता
उलझ के रह गया सैलाब कुर्रए-दिल से
नहीं तो दीदा-ए-तर का पता नहीं चलता
उसे भी खिड़कियाँ खोले ज़माना बीत गया
मुझे भी शामो-सहर का पता नहीं चलता
ये मंसबो का इलाक़ा है इसलिए शायद
किसी के नाम से घर का पता नहीं चलता

Title: Vo sath ho to || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Adhoori khawahish

कुछ अधूरी ख्वाहिश बाकी है ।

जो किसी मजबूरी से बंधी है ।

अधूरी ख्वाहिश ख्वाब कि तरह बन गई है ।

ख्वाहिश को पाने की चाहत तो अभी बाकी है ।

Title: Adhoori khawahish


Fikr/pyar || 2lines love

Meri hasi wasi muskuraht wuskuraht sb tujh pr qurban

Tera gussa wossa nakhra wkhra Sb mera

Title: Fikr/pyar || 2lines love