Skip to content

Yeh riston ke silsile

ये रिश्तों के सिलसिले

इतने अजीब क्यों हैं,

जो हिस्से नसीब में नहीं

वो दिल के करीब क्यों हैं,

ना जाने कैसे लोगों को

मिल जाती है उनकी चाहत,

आख़िर किस से पूछे

हम इतने बदनसीब क्यों हैं।

Title: Yeh riston ke silsile

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


बड़े भाई पर कविता || brother poetry || Hindi poetry

हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो
सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो
तुम ही तो रक्षाबन्धन (राखी) की लाज हो
वैसे तो पत्थर की तराह कठोर हो
लेकिन पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो |
कैसे जाने बिन बताये मन की बात कैसे जान लेते हो
बहनों की परेशानीयों को अपनी मान लेते हो
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो

Title: बड़े भाई पर कविता || brother poetry || Hindi poetry


Attitude ke bazaar me || Hindi attitude shayari

Attitude ke bazaar me
jeene ka alag hi mazaa hai
log jalna nahi chhodhte
aur ham muskuraana

#Attitude😏 के 👉#बाजार 🌆में
जीने 🚶🏻का अलग 😎ही #मजा😉 है
लोग👉👦#जलना 😡नहीं❌ #छोड़ते 😠
और➡ #हम_मुस्कुराना 😄

Title: Attitude ke bazaar me || Hindi attitude shayari