Skip to content

हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….

Title: हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tere naalo teri yaad changi || Punjabi sad and dard di kavita

Intezaar kar kar ke thak gyi
Par tu jawaab na ditta.
Lakh koshihaan krliaa,
Par tu koi bulava na ditta,
Hun bas saah chalde aa,
Tera hi naam lende aa.
Ik waari aake taan vekh,
Kadar paake taan vekh,
Tere naalo ta teri yaad hi changi,
Jehri haale v saanu milan aundi ae,
Kar tu yaaqen sanu bhul jaan waleya,
Asi tere piche duniya bhulai baithe aa.

Title: Tere naalo teri yaad changi || Punjabi sad and dard di kavita


LA JAWAB HUNAR || Bewafa punjabi status

Badhi bariki de naal todheya ohne
har kona dil da
sach kahan tan
ohda eh hunar la-jawab a

ਬੜੀ ਬਰੀਕੀ ਨਾਲ ਤੋੜਿਆ ਉਹਨੇ
ਹਰ ਕੋਨਾ ਦਿਲ ਦਾ
ਸੱਚ ਕਹਾਂ ਤਾਂ
ਉਹਦਾ ਇਹ ਹੁਨਰ ਲਾ-ਜ਼ਵਾਬ ਆ

Title: LA JAWAB HUNAR || Bewafa punjabi status