मेहनत करो आज तुम
कल मीठा फल मिलेगा
दुःख होंगे जरूर आज
पर कल खुशियाँ भी होंगी |
गरीब हो अगर आज तुम
कल अमीर बन जाओगे
आज अगर मेहनत कर
समय के साथ कदम बढ़ाओ|
प्यासे हो अगर तुम तो
न कोई तुम्हे पानी पिलाएगा
भूखे हो अगर तुम तो
न कोई तुम्हे खाना खिलाएगा |
जो करना बस तुम्हे
अपने दम्पर करना है
आगे बढ़ना है तो
कठिन परिश्रम करना है|
अपने लक्ष्य को पहचान कर
लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाओ
मेहनत करते रहो दिन – रात
हिम्मत न कभी हारो |
अपनी मंजिल तक एक दिन तुम
अपनी मेहनत के दमपर पहुँचोगे
खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी तब
ओर तुम मेहनत का उदाहरण बन जाओगे|