Skip to content

अमीर और गरीब शायरी || hindi shayari

दुनिया में वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं
जिनके अपने हमेशा उनके करीब होते हैं
पर कुछ अपने भी बहुत अजीब होते हैं
जिनके चेहरे अमीर और दिल गरीब होते हैं

Title: अमीर और गरीब शायरी || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Manzil hamsafar par hi jaa kar || so sweet hamsafar shayari

बहक जाते हैं कदम यूँ तो राह में चलते चलते..
मगर समझ लो तुम ऐ दोस्त..💚
मंजिल हमसफ़र पर ही जाकर थमती है! !!  !🧡

Title: Manzil hamsafar par hi jaa kar || so sweet hamsafar shayari


Khatam kar chika || hindi poetry sad

खत्म कर चुका खुद को अंदर से

बस  बाहर से जालना बाकी है

भीड़ लगी है मजार पर गैरो की ,

बस अपनों का आना बाकी है

जीते जी सबको हसाया बहोत है ,

बस जाते – जाते सबको रुलाया बाकी है ।

याद करके  उसे ,रोये  बहोत है

जाते जाते उसे रुलाना बाकी है

खवाब देखे थे साथ के उसके कुछ

जाते हुये उन्हे दफनाना बाकी है ।

यू ना रुखसत करो विरानियत से

अभी मेरी अर्थी को सजाना बाकी है ,

यू तो गुजरा हु बहोत बार अंधेरों से

बीएस आखिरी दफा दिल्ल को जलाना बाकी है ।

Title: Khatam kar chika || hindi poetry sad