दुनिया में वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैंजिनके अपने हमेशा उनके करीब होते हैंपर कुछ अपने भी बहुत अजीब होते हैंजिनके चेहरे अमीर और दिल गरीब होते हैं
दुनिया में वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैंजिनके अपने हमेशा उनके करीब होते हैंपर कुछ अपने भी बहुत अजीब होते हैंजिनके चेहरे अमीर और दिल गरीब होते हैं
बहक जाते हैं कदम यूँ तो राह में चलते चलते..
मगर समझ लो तुम ऐ दोस्त..💚
मंजिल हमसफ़र पर ही जाकर थमती है! !! !🧡
खत्म कर चुका खुद को अंदर से
बस बाहर से जालना बाकी है
भीड़ लगी है मजार पर गैरो की ,
बस अपनों का आना बाकी है
जीते जी सबको हसाया बहोत है ,
बस जाते – जाते सबको रुलाया बाकी है ।
याद करके उसे ,रोये बहोत है
जाते जाते उसे रुलाना बाकी है
खवाब देखे थे साथ के उसके कुछ
जाते हुये उन्हे दफनाना बाकी है ।
यू ना रुखसत करो विरानियत से
अभी मेरी अर्थी को सजाना बाकी है ,
यू तो गुजरा हु बहोत बार अंधेरों से
बीएस आखिरी दफा दिल्ल को जलाना बाकी है ।