Skip to content

Kehna to hai hi

कभी सोचो वो  किस्से,

कभी कहो वो बाते ,

कहना तो है ही,

तो वो दिन आज क्यों नहीं,

आँसुओं से ही सही ,

कह दो वो बाते,

कहना तो है ही,

आँखों की बरसातों से ही सही।

Title: Kehna to hai hi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


रखना है तो दिल में रखना

रखना है तो दिल में रखना
इस मोहब्बत भरे चेहरे को,
ये वो चेहरा है जो 
रास्ते पर कभी नजर नहीं आता,
नज़र आते है गुलदस्ते कई
जब गलियों में गुजरता हूं,
मै उन गुलदस्तों के लिए
रास्ते पर कभी नज़र नहीं आता,
नजरबंद कर लेता हूं रास्ते सारे, 
दोस्तों के इंतेज़ार में,
यारों के अलावा रास्तों पर मुझे 
कोई नज़र नहीं आता....

Title: रखना है तो दिल में रखना


Mashroof ho shayad || hindi shayari

Bhut mashruf ho shayad, jo hum ko bhool bethe ho,
Na ye pucha kaha pe ho, na yeh jana ke kaise ho💔

बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो।💔

Title: Mashroof ho shayad || hindi shayari