Skip to content

Kya haal hai mera || Rabb shayari

क्या हाल है मेरा, ये तो बस मेरा रब जानता है।

कैसे जी रही हूं मैं, ये तो बस मेरा रब जानता है।

क्या चाहत है मेरी, ये भी बस मेरा रब जानता है।

ये जो कहते है, कि वो मुझे मुझसे भी ज्यादा जानते है,

वो बस मुझे इतना बता दे,

कि ये मेरा रब कौन है,

जो मेरा सब जानता है।

Title: Kya haal hai mera || Rabb shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Rajneeti ki duniya || hindi poetry || life

राजनीति की दुनिया में खेल बहुत है,

कोई जीता है, कोई हारा है।

सत्ता की भूख और वाद-विवाद,

मन में जलती चिंगारी है।

राजनेताओं की रंगीन छलावा,

जनता को वहमों में बँधाता है।

कुछ वादे खाली और कुछ झूले धूले,

आम आदमी को खोखला बनाता है।

वाद-विवाद के आगे सच्चाई छिपती,

लोकतंत्र की मूल्यों पर भारी है।

शोर और तामझाम में खो गई है,

सम्मान, सद्भाव और आदर्शि है।

नीतिबद्धता और समर्पण की कमी,

राजनीति को कर रही है मिट्टी।

सच्ची सेवा की बजाए प्रतिष्ठा,

हौसले को तोड़ रही है मिट्टी।

चाहे जितना बदले युगों का सफ़र,

राजनीति का रंग हर बार वही।

प्रशासनिक शक्ति की लालसा में,

जनता भूल जाती है खुद को वही।

Title: Rajneeti ki duniya || hindi poetry || life


Kayi saal beet gye || sad Punjabi status

Din guzar gye kayi saal beet gye
Par oh yaadan ove hi rahiya
Socha vich khubhiya te dil vich dafan..!!

ਦਿਨ ਗੁਜ਼ਰ ਗਏ ਕਈ ਸਾਲ ਬੀਤ ਗਏ
ਪਰ ਉਹ ਯਾਦਾਂ ਓਵੇਂ ਹੀ ਰਹੀਆਂ
ਸੋਚਾਂ ਵਿੱਚ ਖੁੱਭੀਆਂ ਤੇ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਦਫ਼ਨ..!!

Title: Kayi saal beet gye || sad Punjabi status