Jisse suljha na paiya aajtak mai,
Zindagi ek azib si paheli de gyi.
Use muskurahat pasand thi meri,
Jate jate use saath le gyi.
Jisse suljha na paiya aajtak mai,
Zindagi ek azib si paheli de gyi.
Use muskurahat pasand thi meri,
Jate jate use saath le gyi.
Haal puch na gareeban da🙏..!!
Vichode jinna mudh ton likhe☹️
Dosh chandre naseeban da💔..!!
ਹਾਲ ਪੁੱਛ ਨਾ ਗਰੀਬਾਂ ਦਾ🙏..!!
ਵਿਛੋੜੇ ਜਿੰਨਾਂ ਮੁੱਢ ਤੋਂ ਲਿਖੇ☹️
ਦੋਸ਼ ਚੰਦਰੇ ਨਸੀਬਾਂ ਦਾ💔..!!
जिंदगी तुझे जीने की साझीश जारी है
हर लम्हे मे दर्द है और दर्द से अपनी यारी है
कुछ न देके भी भोत कुछ दिया है तूने
एसिलिए तू कही न कही हमको प्यारी है ।
नुकसान भरा नहीं पिछली बरबादी का
फिर एक दफा तुझे सवारने की तयारी है
जिंदगी तुझे ज़ीने की साझीश जारी है ।
हर दिन आके झँझोड़ जाती है तू
जैसे सदियों से तेरी हमपे उधारी है
तू साथ दे या न दे हमारा
लेकिन तुजे जीने की ज़िद्द दिल मे उतारी है
जिंदगी तुझे जीने की साझीश जारी है ।
वक्त का खामोशी से गुजारना ओर धडकनों का यूं शोर मचाना
एह जिंदगी तू ही बता ये कैसी बेकरारी है
लौट आए जो वो पुराने लोग
तो पुछू आखिरी कैसे उन्होने उन्होने जिंदगी गुजारी है
जिंदगी तुझे जीने की साझीश जारी है ।
उम्मीद है तू साथ चलेगी मेरे
खवाबों से भरी हाथ मे मेरे पिटारी है
पूरे हो या न हो ये किस्मत का खेल है
पर जिंदगी तुझे जीने की जंग जारी है ।
……….. अजय कुमार ।