Skip to content

SOHNEYA SAJHNA

Ve sohneya sajhna asin teri deed ton ilawa kujh hor ni mangna

Ve sohneya sajhna
asin teri deed ton ilawa
kujh hor ni mangna


Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tu Delhi Main Punjab

TU DELHI MAIN PUNJAB

ਸੰਨ ਸੰਤਾਲੀ ਵਾਂਗੂ ਤੂੰ ਸਾਥੋ ਵੰਡਿਅਾ ਪਾਲਿਅਾ ਨੇ।
ਹੁਣ ਵਾਂਗ 84 ਦੇ ਦੰਗਿਅਾ ਵਾਂਗ ਤੂੰ ਛਰਮਾਂ ਲਾ ਲਿਅਾ ਨੇ।

ਮੇਰੇ ਕਤਲ ਕਿਤੇ ਅਰਮਾਣ ਸਾਰੇ ਤੇ ਦਿਲ ਵੀ ਤੋਿੜਅਾ ਫੁੱਲ ਗੁਲਾਬ ਜਿਹਾ।।

ਨੀ ਤੇਰੀ ਨਿਅਤ ਸੋਣਿੲੇ ਦਿਲੀ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਜਹੀ।
ਤੇ ਮੈ ਨਾਲ ਮੁਸੀਬਤਾਂ ਲੱੜਦਾ ਿਰਹਾ ਦੁਖੀ ਪੰਜਾਬ ਜਿਹਾ।।

Title: Tu Delhi Main Punjab


 जंगल की सैर

जग की हलचल तज उस ओर
जहाँ बसा है जंगल घोर
आओ आज वहां घूमेंगे
खुशियों में भरकर झूमेंगे
घने घने वन बने जहाँ पर
तरु समूह हैं तने जहाँ पर
जहाँ झाड़ियाँ खड़ी हुई हैं
पग पग बेलें पड़ी हुई हैं.
 
पथ है जहाँ बनाना मुश्किल
आदि अंत कुल पाना मुश्किल
जिसके भीतर जाना मुश्किल
जाकर के फिर आना मुश्किल
 
जंगल यह पशुओं का घर है
राजा जिनका शेर बबर है
कभी कभी जब वह दहाड़ता
आसमान के कान फाड़ता
 
इधर खड़ा है देखो चीता
झरने के तट पानी पीता
इसके तन पर काली धारी
यह है हिंसक मांसाहारी
 
देखों इधर तेंदुआ आता
बिल्ली का वंशज कहलाता
बिल्ली इसकी नानी लगती
किंतु देखते ही है भगती
 
हाथी सूंड उठाते हैं ये
ढेरों खाना खाते हैं ये
मस्त चाल से जाते हैं ये
वन में रौंद मचाते हैं ये
 
झाड़ी के अंदर खामोश
देखों बैठा है खरगोश
टूंग टूंग खाता है घास
कभी नहीं आता है पास
 
उधर हिरन भागे जाते है
चंचल ये मृग कहलाते हैं
पतली पतली इनकी टाँगें
कभी चौकड़ी कभी छंलागे
 
सुंदर इनके नयन सलौने
प्यारे लगते इनके छौने
सीधे सादे भोले भाले
जो भी चाहे इनको पाले
 

Title:  जंगल की सैर