Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Neend nhi aati || hindi shayari
Suno jyada kuchh nahi bdla tumhare jane ke baad
Saans to aati hai bas nind nahi aati🙃
सुनो ज्यादा कुछ नही बदला तुम्हारे जाने के बाद
सांस तो आती है बस नींद नहीं आती🙃
Title: Neend nhi aati || hindi shayari
hindi Shayari || beautiful shayari gazal
ग़ज़ल !
तिश्नगी थी मुलाक़ात की,
उस से हाँ मैंने फिर बात की।
दुश्मनी मेरी अब मौत से,
ज़िंदगी हाथ पे हाथ की।
सादगी उसकी देखा हूँ मैं,
हाँ वो लड़की है देहात की।
तुमने वादा किया था कभी,
याद है बात वो रात की।
अब मैं कैसे कहूँ इश्क़ इसे,
बात जब आ गई ज़ात की।
मुझसे क्या दुश्मनी ऐ घटा,
क्यों मेरे घर पे बरसात की।
हमको मालिक ने जितना दिया,
सब ग़रीबों में ख़ैरात की।
तू कभी मिल तो मालूम हो,
क्या है औक़ात औक़ात की।


