Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Zindagi shotti hai toh kya || Sapne
Jindagi chhoti hai to kya
Hosale bulland hai (2)
Raste mushkil hai to kya
Manzil aasan hai
Kshitij ki aur tu badhta chal
Suraj tera hamsafar hai
Title: Zindagi shotti hai toh kya || Sapne
ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational life shayari
ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना
उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना
आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना
बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना
क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना
वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन
वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना
