Skip to content

Ae bewafa zindagi

Ae bewafa zindagi
Kiu khaffa hai tu hamse
Hamne to behad chaha that tujhe
For kiu khaffa hai tu hamse
Ek bar to btaa de
Kya gunaah tha hamara?
Kasam khuda ki
Fir kabhi na khaffa hone deinge tujye
Hamne to waffa krna chaha tha tujhe
Pr tu to bewafai kar gyi hamse
Bas ek bar to btaa jati
kya kasoor tha hamara??
Kiu ALVIDA keh gyi tu hamse…

Title: Ae bewafa zindagi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hai ishq toh fir asar bhi hoga || hindi shayari

है इश्क़ तो फिर असर भी होगा
जितना है इधर उधर भी होगा

माना ये के दिल है उस का पत्थर
पत्थर में निहाँ शरर भी होगा

हँसने दे उसे लहद पे मेरी
इक दिन वही नौहा-गर भी होगा

नाला मेरा गर कोई शजर है
इक रोज़ ये बार-वर भी होगा

नादाँ न समझ जहान को घर
इस घर से कभी सफ़र भी होगा

मिट्टी का ही घर न होगा बर्बाद
मिट्टी तेरे तन का घर भी होगा

ज़ुल्फ़ों से जो उस की छाएगी रात
चेहरे से अयाँ क़मर भी होगा

गाली से न डर जो दें वो बोसा
है नफ़ा जहाँ ज़रर भी होगा

रखता है जो पाँव रख समझ कर
इस राह में नज़्र सर भी होगा

उस बज़्म की आरज़ू है बे-कार
हम सूँ का वहाँ गुज़र भी होगा

‘शहबाज़’ में ऐब ही नहीं कुल
एक आध कोई हुनर भी होगा

Title: Hai ishq toh fir asar bhi hoga || hindi shayari


Ishq dard || Hindi shayari || beautiful lines

कहते हैं जिसे लोग इश्क़, प्यार, दर्द है
ख़ुशियाँ हैं इसमें झूठ मेरे यार दर्द है
जिनको ये दर्द ना मिला वो चीखते रहे
जिनको मिला उनके लिए बेकार दर्द है
ऐसा नहीं कि आज हुआ कल नहीं हुआ
ये दर्द है तो दर्द है हर बार दर्द है. 🙂🥀

Title: Ishq dard || Hindi shayari || beautiful lines