Skip to content

Ajh rootha dost || hindi friend shayari

आज रूठा हुवा इक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुवा कुछ वक़्त बहुत याद आया.

मेरी आँखों के हर इक अश्क पे रोने वाला
आज जब आँख यह रोई तू बहुत याद आया .

जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता था
आज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया .

जो मेरी आँख में काजल की तारा रहता था
आज काजल जो लगाया तू बहुत याद आया .

जो मेरे दिल के था क़रीब फ़क़त उस को ही
आज जब दिल ने बुलाया तू बहुत याद आया

Title: Ajh rootha dost || hindi friend shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


sometimes you just have to stay silent

Sometimes, you just have to stay silent

Sometimes, you just have to stay silent. some words in the ind



Hindi thoughts || two line shayari

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”

सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।”

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।”

Title: Hindi thoughts || two line shayari