Skip to content

Akhri slaami || sad status

Punjabi sad status || heart broken
akhri slaami….



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Jitni shidat se likha tha || 2 lines heart broken shayari

जितनी शिद्दत से लिखा था उनका नाम हमने दिल के आइने पर, 💖💖
बस!!!… .
उतनी ही शिद्दत से उसने उस आइने को चकनाचूर कर दिया 💔

Title: Jitni shidat se likha tha || 2 lines heart broken shayari


hindi Shayari || beautiful shayari gazal

ग़ज़ल !

तिश्नगी थी मुलाक़ात की,
उस से हाँ मैंने फिर बात की।

दुश्मनी मेरी अब मौत से,
ज़िंदगी हाथ पे हाथ की।

सादगी उसकी देखा हूँ मैं,
हाँ वो लड़की है देहात की।

तुमने वादा किया था कभी,
याद है बात वो रात की।

अब मैं कैसे कहूँ इश्क़ इसे,
बात जब आ गई ज़ात की।

मुझसे क्या दुश्मनी ऐ घटा,
क्यों मेरे घर पे बरसात की।

हमको मालिक ने जितना दिया,
सब ग़रीबों में ख़ैरात की।

तू कभी मिल तो मालूम हो,
क्या है औक़ात औक़ात की।