Skip to content

Screenshot_2022_0718_201722-9929d40d

Title: Screenshot_2022_0718_201722-9929d40d

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi Two Liner || best shayari in 2 lines hindi

आदमी को बताना आता हैं, इसलिए वो बोलते हैं।

सिर्फ अपना चिंता में ध्यान दो, कुत्ते भी तो भौंकते हैं।

………………………………………………………………

क्या लिखू, दिमाग में कुछ नहीं आ रहा है।

सोचना में भी लॉकडाउन, जीवन स्थिर है।

……………………………………………………………….

दुनिया का सबसे छोटा चीज़, सबसे भयंकर।

इंसान का बड़ा दिमाग भी दिख नहीं पाते उसका रूप और आकार।

………………………………………………………………………

पढ़ालिखा इंसान जब बैठे रहते है, तब लगता है शेर को किसी ने चिड़ियाघर में  पकड़ के रखा है।

उसे जब नौकरी मिलता है तो लगता है ओलिंपिक में कोई शूटर पदक जीत के आ रहा है।

…………………………………………………………………………………….

गर्मी में जब पसीना निकलता है, मैं बिना पानी से नहा लेता हु।

बिना कारन में जब मुसीबत आता है, मैं कोई अपराध न करके भी फँस जाता हु।

………………………………………………………………………………………..

डॉक्टर समाज का स्नायु है।

उनको जीने दो, अगर अपना जिंदगी का स्पन्दन को महसूस करना है।

…………………………………………………………………………………….

इंसान का जो छाया है, वो भुत।

जब इंसान नहीं रहेगा, वो भी भागेगा खुद।

…………………………………………………………………………………..

भुत कभी भुत के साथ टकराता नहीं, लेकिन नेता टकराता है नेता के साथ।

भावना रहते है सोच में, लेकिन बाहर आता है सिर्फ बात।

…………………………………………………………………………………..

दुनिया की सबसे बड़ा घातक है गुस्सा।

ध्यान आभ्यास करो, नहीं तो अपना जिंदगी लेंगे अपने से हिस्सा।

Title: Hindi Two Liner || best shayari in 2 lines hindi


Wo khud bhookha reh kar || Farmer hindi shayari

वो खुद भूखा रहकर तुम्हारा पेट सींच रहा है,
देखो आज,
चेहरे पर मुस्कान लिए भीगी पलकें मीच रहा है,
दो वक्त की रोटी, रोटी देने वालों को नसीब नहीं,
वो कौनसा तुम्हारी भारी जेबों से नोट खीच रहा है....
थोड़ी खुशियां उनकी झोली में भी नसीब हो,
आज दूर है कल वापस मिट्टी के करीब हो,
इक सैलाब ने खूब कोहराम मचाया,
ऐसा ना हो के दूसरा भी करीब हो...

Title: Wo khud bhookha reh kar || Farmer hindi shayari