Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Mehanat par || Motivational shayari
के आपकी मेहनत
और कोशिश पर ये
लोग एक दिन है रहे होगे
मगर एक दिन इनके
झुके हुए सिर आपकी
कामयाबी के गवाह होगे
Title: Mehanat par || Motivational shayari
जिंदगी भर || zindagi bhar || hindi shayari
अब ना होगा तेरा साथ जिंदगी भर , रहेगा बस यही एक मलाल जिंदगी भर ।
मेरी हसरतें तेरी खुशियों में कहीं गुम हो गई , हम तलाशते रह गए जीने की वजह जिंदगी भर ।।
हाशिए पर है अब मेरे ख्वाबों की हकीकत , ख्याल भी तेरा रहा ताउम्र जिंदगी भर ।
पूछता रहा सवाल कि क्यों खुद से रूठे हैं , असर तेरी मोहब्बत का जख्म बना रहा जिंदगी भर ।।
