Skip to content

Rona-hanjhu-sad-two-line-shayari-1

  • by

Title: Rona-hanjhu-sad-two-line-shayari-1

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


इस छोटी सी ज़िंदगी के कुछ कटु अनुभव✌️ || zindagi shayari hindi

हादसे इन आँखों ने तमाम देखे है
जिनको हम प्यार से पा न सके
होते वो लोग निलाम देखे है
अश्क नही लहु छलकता है आँखों से
बर्बादियों के जश्न में झलकते जाम देखे है
मैंने ऐसे भी मुकाम देखे है
दोस्तों में शामिल दुश्मनो के नाम देखें है
यकीन सबसे तब उठ गया
जब सच्चे दिल वालों के होते बुरे अंजाम देखे है
ज़ख्म गम,दर्द सच्चाई को मिलते इनाम देखे हैं
झूठों की शान में होते सलाम देखे है
छोड दिया खुद को मजबूत कहना
गिरते यहां बहुत बलवान देखे हैं
अकेले रहना बेहतर है अब✌️
सबसे मिलने के नुक्सान देखे हैं
कोई नहीं रहता यहाँ देर तक
गिरते मैंने वो मजबूत मकान देखे हैं
रोशनी में जो दूर तक साथ रहे
अंधेरे में दूर होते वो इंसान देखे हैं
कोई एक तो नहीं है दर्द की वजाह
वे दर्द इंसान मैंने तमाम देखे हैं
खुशी में तो सब साथ ही थे
बस गम में रास्ते सुनसान देखे हैं
हर बात में जान जान कहने वाले
लेते मैंने जान देखे हैं
एक नही हादसे तमाम देखे है!!
Manisha❤️Mann✍️

Title: इस छोटी सी ज़िंदगी के कुछ कटु अनुभव✌️ || zindagi shayari hindi


Us Khuda ke Siwa || Dikhawa Hindi SHayari

Us Khuda ke siwa koi kisi ka nahi hota
Duniyaadari se rishta sab dikhawa

उस खुदा के सिवा कोई किसी का नहीं होता
दुनियादारी से रिश्ता सब दिखावा..!

Title: Us Khuda ke Siwa || Dikhawa Hindi SHayari