Skip to content

Asha toh tum mujhe || बेवफा shayari

अच्छा तो तुम मुझे ये बताओ 

मेने तुम्हारी ऐसी क्या बिगड़ी थी

जो तुम मुझे इतनी बड़ी सजा दी ।

दिल की बाते अगर जुबान पर आगे 

तो बहत बुरी होगी

तुमने मेरे साथ जो कुछ भी किया 

वो में किसी और के साथ होने भी नही दूंगी ।

इस लिए वक्त रहे ते ही सुधार जाओ 

बरना में मेरे पे आ गई

तो सब कुछ बिगड़ जायेगी ।

इस लिए अब से खुद को सुधरो 

बरना किसे पता कल क्या हो

जाएगी ।

 

 

 

 

 

 

 

 

Title: Asha toh tum mujhe || बेवफा shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


पेड़ों के महत्व पर कविता || Hindi poetry

अंकुर मिट्टी में सोया था सपने मै खोया था
नन्हा बीज हवा ने लाकर एक जगह बोया था।

तभी बीज ने ली अंगड़ाई देह जरा सी पाई
आंख खोलकर बाहर आया, दुनिया पड़ी दिखाई

खाद्य मिली पानी भी पाया ऐसे जीवन आया
ऊपर बड़ा इधर, धरती में नीचे उधर समाया।

तने डालिया पत्ते आए और फल मुस्कराए
नन्हा बीज वृक्ष बनकर धरती पर लहराए।

जीता मरता रोगी होता दुख आने पर सोता
वृक्ष सांस लेता बढ़ता है जगता है फिर सोता।

रोज शाम को चिड़िया आती सारी रात बिताती
बड़े सवेरे जाग वृक्ष, पर ची ची ची ची गाती।

छाया आती बड़ी सुआती सब टोली झूट जाती
तरह तरह के खेल वर्क्ष के नीचे बैठ रचती।

Title: पेड़ों के महत्व पर कविता || Hindi poetry


Meri mohobat || Hindi shayari

निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,

तेरी आजमाइश के बाद,

सवरता जा रहा है ये इश्क,

तेरी हर फरमाइश के बाद..

Title: Meri mohobat || Hindi shayari