
Asi pagl tuhade te marde rahe..!!
Tusi do pal bitaa chadd tur gaye sanu
Te sadi akhon hnjhu varde rahe..!!

Tu dss kive tenu chadd dewa
Pal door Na jawe tu..!!
Akhan band te khwab milan tere
Akhan kholan te sahvein tu..!!
ਤੂੰ ਦੱਸ ਕਿਵੇਂ ਤੈਨੂੰ ਛੱਡ ਦੇਵਾਂ
ਪਲ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇਂ ਤੂੰ..!!
ਅੱਖਾਂ ਬੰਦ ਤੇ ਖੁਆਬ ਮਿਲਣ ਤੇਰੇ
ਅੱਖਾਂ ਖੋਲ੍ਹਾਂ ਤੇ ਸਾਹਵੇਂ ਤੂੰ..!!
आओ सुनाओ अपने जीवन की कथा
नाम है पेड़ दूर करता हूं सब की व्यथा
कितना विशाल कितना घना हूं
फल और फूलों से लदा हूं
मेरी ही छाया में आकर
तुम अपनी थकान मिटाते हो
मीठे फल और सुंदर फूल
तुम मुझसे ही ले जाते हो
दूषित हवा तुम मुझको देकर
खुद प्राणवायु मुझसे पाते हो
अपने ही जीवन के आधार पर
तुम कुल्हाड़ी जब बरसाते हो
मुझसे ही मेरा सब कुछ लेकर
तुम दर्द मुझे दे जाते हो
देता हूं बारिश का पानी
हरियाली मुझसे पाते हो
करता हूं इतने उपकार
फिर भी सहता तुम्हारे अत्याचार