Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
One Sided Love 🖤 || hindi shayari
Ek Tarfa Pyaar Bhi Kamaal Sa lgta hai!!!!
Har ek jawab Bhi Sawaal sa Lagta hai!!!!
Choti si parr gyi h Uu toh tere bin ye zindagi!!!!
Par ek ek din v ek saal sa lagta hai!!!!
Suna tha sachi ho mohabbat toh mil hi jati hai !!!!
Kaha Jisne wo saks bhi Kamal sa lagta hai !!!!!

मेरी वाली alag hai jamane se || hindi shayari
उसके चेहरे में कई राज छुपे हैं, घबराती है बताने से..
कभी बेखौफ करे इजहार कभी, डरे जज्बात जताने से..
कभी आँखों से हटने नहीं देती, कभी फ़र्क नी पड़ता जाने से..
कभी मारने पर हंस पडती है, कभी रोये हाथ लगाने से..
कभी-कभी वो बाज नहीं आती, बेमतलब प्यार लुटाने से..
कभी लगे ना जाने कैसा प्यार है, भर देती दिल वो ताने से..
कभी-कभी वो घबरा जाती है, मुझे अपने पास बुलाने से..
कभी-कभी नहीं थकती वो अपनी, पलकों पे मुझे झूलाने से..
कभी दूर मुझसे है हो जाती, अचानक किसी के आने से..
कभी लड़ पड़ती मेरा हाथ पकड़ कर, मेरे लिए वो भरे जमाने से..
कभी परेशान हो जाता उसके, बेमतलब के शर्माने से..
कभी मुश्किल में फंस जाता हूं, परदा भी उसे कराने से..
अब तो मुझे भी डर है उसके, अचानक ही मुस्कुराने से..
क्या सबकी जिंदगी में है कोई ऐसा, या मेरी ही अलग है जमाने से..
