Skip to content

attitude shayari Hindi in ENGLISH || Kala ki value

Kala ki value real kalakaar
samaj sakta hai
bina dimag wale log nahi



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kuchh yadein…🖤

जरुर याद आएगा वो बचपन का दौर…💯

जब निकल जाओगे कमाने…मुम्बई,नासिक,इन्दौर…🫵

Title: Kuchh yadein…🖤


स्त्री हूं मैं

        स्त्री हूं मैं……

स्त्री हूं मैं मेरा कहां सम्मान होता है

मेरे कपड़ों से मेरा चरित्र भाप लिया जाता है।

अगर जींस या वेस्टर्न ड्रेस पहन लूं मैं

तो मैं बिगड़ी हुई मान ली जाती हूं।

अगर मैं साड़ी भी पहनूं तो भी

उसमे भी खोट नजर आती है।

मेरी साड़ी में भी कमिया ही नजर आती है।

यहां तो एक औरत भी औरत का सम्मान नही करती

एक औरत को दूसरी औरत में भी खोट नजर आती है।

मेरे कपड़ों में कोई कमी नहीं कमी तुम्हारी नज़र में है

मैं कुछ भी पहन लूं तुम्हे कमी नजर आनी ही है।

Title: स्त्री हूं मैं