Skip to content

Bechain ho jaye dil || love shayari hindi

BECHAINIYAA…………..

JAB BHI DIL MEIN  TERA NAAM AJAYE 

 THO DHADKE MERA DIL AISE BAAR BAAR,

AGAR DEKHLU TERI TASVEER BHI 

THO DIL BHI HOJAYE MERAA BECHAIN RE…….

Title: Bechain ho jaye dil || love shayari hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


एक मलाल तो है || hindi poetry

माना मुझे अब जरूरत नहीं तेरी , पर जिंदगी में एक मलाल तो है ।

कबूलनामा भी दे चुके महफिलों में पर , लोगों की निगाहों में कुछ सवाल तो है ।।

सपनों सा लगता एक ख्वाब तो है , मेरा हर अंदाज़ लाजवाब तो है ।

चाहता नहीं मेरी कलम से कोई बेइज्जत हो जाए , वरना मेरे पास भी कुछ लोगों का हिसाब तो है ।।

हाँ मोहब्बत भूल थी मेरी , आज बेबाकी से एक गुनाह कुबूल करता हूँ ।

कुछ काले किस्से हैं बीते हुए लम्हें , अब हर किस्से को मशहूर करता हूँ ।।

जिद्दी है मेरा दिल बड़ा , इसे आज मैं ज़रा मजबूर करता हूँ ।

बहुत हो चुकी मोहब्बत में नाफरमानी , सिर आँखों पर अपना गुरूर करता हूँ ।।

Title: एक मलाल तो है || hindi poetry


Bina matlab ton pyaar || sad and love shayari maa baap

Kade ohna di kadar karke dekho
jo tuhaanu bina matlab ton pyaar karde ne

ਕਦੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਕਦਰ ਕਰਕੇ ਦੇਖੋ
ਜੋ ਤਹਾਨੂੰ ਬਿਨਾਂ ਮਤਲਬ ਤੋਂ ਪਿਆਰ ਕਰਦੇ ਨੇਂ

Title: Bina matlab ton pyaar || sad and love shayari maa baap