Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Chad tur na jayi || love Punjabi status || Punjabi quotes
Sanu chad tur door na jayi ranjhna
Asi zindarhi e tere naawe layi ranjhna..!!
ਸਾਨੂੰ ਛੱਡ ਤੁਰ ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਈਂ ਰਾਂਝਣਾ
ਅਸੀਂ ਜ਼ਿੰਦੜੀ ਏ ਤੇਰੇ ਨਾਵੇਂ ਲਾਈ ਰਾਂਝਣਾ..!!
Title: Chad tur na jayi || love Punjabi status || Punjabi quotes
Kehte hai k dosti ka rishta || dost hindi shayari
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बड़ा ही खूबसूरत होता है
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है
अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है
दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम
