Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
कुछ अधूरे ख़्वाब जगा जाते हो || Love shayai hindi
कुछ अधूरे ख़्वाब जगा जाते हो,
मायूस चेहरे की मुस्कान जगा जाते हो...
सुबह पहली किरण भी तुम्हारी सादगी देखने आती है,
सांझ की रौशनी तुम्हारी जुल्फों में खो जाती है...
हवाएं तुमसे खुशबू लेकर चल रही हैं,
वो तितलियां भी तुम्हारे लबों सी खिल रही है...
कैसे बताऊं तुम्हे जैसे तुम इक किस्सा हो,
मेरी ज़िन्दगी हो मेरा इक हिस्सा हो...
Title: कुछ अधूरे ख़्वाब जगा जाते हो || Love shayai hindi
Tere bin reh na howe || true love shayari || Punjabi status

Hawa ban mil aa ke
Ke tere bin hun reh na howe..!!




